अपने पैरों पर खड़ा हो कर नहीं
यदि मैं अपने जीवन में कभी भी न करूँ दान-पुण्य
यदि मैं बचा नहीं सकता चिड़ियों के सुन्दर घोंसलों के लिए
घास-फूस का घर
यदि मैं बचा नहीं सकता नदी पर्वत झील सरोवर और विश्व पर्यावरण
यदि मैं सिर्फ अपने ही दुखों को दुख कहूँ ,समझूँ
और औरों के दुखों पर दूँ लात मार
यदि मेरे जीने से पृथ्वी भी धीरे धीरे मरने लगे
तो मुझे ही मर जाना चाहिए
मर जाना चाहिए मेरे भाई
थोड़ी सी सुन्दर पृथ्वी के लिए
मुझे ही मर जाना चाहिए!!