नई दिल्ली की डीएम तनवी गर्ग के आदेश के मुताबिक पेड कोरेंटाइन की व्यवस्था लेने वालों को एक दिन होटल में ठहरने के लिए 3100 रुपये चुकाने होंगे। इस राशि में सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना, दो बोतल पानी, चाय-कॉफी बनाने के सामान और वाईफाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

नई दिल्ली की डीएम तनवी गर्ग के आदेश के मुताबिक पेड कोरेंटाइन की व्यवस्था लेने वालों को एक दिन होटल में ठहरने के लिए 3100 रुपये चुकाने होंगे। इस राशि में सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना, दो बोतल पानी, चाय-कॉफी बनाने के सामान और वाईफाई की सुविधा उपलब्ध होगी। 


Popular posts
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा रविवार से ऑटो और टैक्सी को भी डिसइंफैक्ट किया जा रहा है, ताकि वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
जिस समय दिल्ली में दंगे और हिंसा हुए पूरा मीडिया और गृहमंत्री आज संसद में एक तरफ दंगों में दिल्ली पुलिस के द्वारा की गई कानून व्यवस्था की तारीफ़ की वो सराहनीय हैं किंतु शायद मंत्री जी और मीडिया बार-बार यह भूल जाते हैं कि इस हिंसा में मारे घायलों के लिए जो दिन रात भूख प्यास त्यागकर सेवा में केवल नर्सिगकर्मी ही खड़े नजर आये।।
Image
नरेला क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल टीम बढ़ाएगी सेना सेना सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार के लिए भारतीय सेना नरेला क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल टीम बढ़ाने जा रही है। अब यहां चार डॉक्टर और आठ नर्स अपनी सेवाएं देंगे । इससे पहले नरेला क्वारंटीन सेंटर में दो डॉक्टर और दो नर्स सेवाएं दे रहे थे।
बदहाल पाकिस्तान की नहीं गई अकड़, अब 'सशर्त' द्विपक्षीय वार्ता की पहल की